'Desi Boyz 2': पिछले एक महीने से एक्टर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'देसी बॉयज़' के सीक्वल को लेकर कई खबरें आ रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर तेजी से काम चल रहा है. अब खबर आ रही है कि फिल्म में अक्षय और जॉन की जगह वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ ने ले ली है.
इंडियन एक्प्रेस में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया कि 'देसी बॉयज़ 2' की कास्टिंग अभी बाकी है. स्क्रिप्टिंग पूरी होने के बाद उन्हें फाइनल किया जाएगा. लेकिन हां, यह सच है कि जॉन और अक्षय दोबारा दूसरे पार्ट में नजर नहीं आएंगे.
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, लीड रोल के लिए वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ से चर्चा की जा रही है. दूसरे पार्ट कहानी बिल्कुल अलग और नए स्टारकास्ट के साथ होगी. बस टाइटल वही रहेगा.
रिपोर्ट में लीड एक्ट्रेस को लेकर भी खुलासा किया गया कि वरुण की रोमांटिक पार्टनर के रूप में अनन्या पांडे से बात किया जा सकता है, लेकिन दूसरी एक्ट्रेस के नाम पर अभी भी विचार किया जा रहा है. हालांकि इसे लेकर फिल्म मेकर्स की ओर से कोई भी आफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आया है.
बता दें कि अक्षय और जॉन की जोड़ी वाली फिल्म 'देसी बॉयज' कई वजहों से दर्शकों को काफी पसंद है. साल 2011 में आई इस फिल्म को डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने निर्देशित किया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में काफी पसंद की गई थी. वहीं फिल्म के गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
ये भी देखिए: Salman Khan के प्रोडक्शन हाउस ने फर्जी कास्टिंग कॉल के खिलाफ दी चेतावनी, होगी कानूनी कारवाई