एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने दशहरे के मौके पर अपने फैंस को शानदर तोहफा दे दिया है. एक्टर ने अपनी नई अपकमिंग मूवी का एलान फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ कर दिया है. साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है. शाहिद की नई फिल्म का नाम 'देवा' होगा, जो अगले साल 11 अक्टूबर, 2024 दशहरे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फर्स्ट लुक शाहिद कपूर सफेद शर्ट और बेज रंग की पैंट, छोटे बालों में बोहद हैंडसम लग रहे हैं. शाहिद के ड्रेस और हाथ में बंदुक को देख ऐसा लग रहा है एक्टर फिल्म में पुलिस के रोल में नजर आने वाले हैं. तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- '11 अक्टूबर 2024 को दशहरा पर सिनेमाघरों में 'देवा.'
'देवा' में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी हैं. इसका निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है, जो 'सैल्यूट' और 'कायमकुलम कोचुन्नी' जैसी मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
मेकर्स के मुताबिक 'देवा' एक प्रतिभाशाली, लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी की कहानी है जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रहा है. जैसे-जैसे वह मामले की गहराई में जाता है, उसे धोखे और विश्वासघात के जाल का पता चलता है, जो फिल्म को एक रोमांचक और खतरनाक रास्ते पर ले जाता है.
शाहिद इन दिनों अपनी फिजीक पर भी काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर जिम से एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में उन्हें डंबल रैक के सामने खड़े होकर अपने बाइसेप्स दिखाते हुए देखा जा सकता है.
शाहिद को आखिरी बार एक्शन थ्रिलर 'ब्लडी डैडी' में देखा गया था. अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema पर स्ट्रीम हुई. इसी साल वह अपनी पहली वेब सीरीज 'फर्जी' में भी नजर आए थे. कथित तौर पर शाहिद 'फ़र्ज़ी 2' में भी नज़र आएंगे, लेकिन इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
'देवा के' अलावा शाहिद के पास कृति सेनन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है. यह 9 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के फर्स्ट लुक में दोनों समुद्र किनारे बाइक पर आमने-सामने बैठे नजर आ रहे हैं.
ये भी देखिए: 'Aashiqui 3' को लेकर डायरेक्टर Anurag Basu का बड़ा खुलासा, Tara Sutaria को लेकर दिया ये बयान