जूनियर एनटीआर की अपकमिंक फिल्म 'देवरा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब नए साल के पहले दिन एक्टर ने फिल्म से अपना नया पोस्टर शेयर किया है. जिसमे एक्टर जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए एनटीआर ने बताया कि 'देवरा पार्ट 1' की पहली झलक यानी इसका टीजर 8 जनवरी, 2024 को रिलीज किया जाएगा.
जूनियर एनटीआर ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए, फैंस को नए साल की मुबारकबाद दी. इस पैन इंडियन फिल्म में नियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी हैं. शिव कोराटाला के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म है और इसके कुछ पोस्टर पहले भी जारी हो चुके हैं. जारी किए गए पोस्टर्स में अब तक जूनियर एनटीआर के साथ-साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर के लुक भी रिलीज किए जा चुके हैं.
ये भी देखें : Rakul Preet Singh बॉयफ्रेंड Jackky Bhagnaani संग फरवरी में लेंगी फेरे, तय हुई शादी की तारीख?