Devoleena Bhattacharjee is going to tie the knot? : सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपू बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों सुर्खियों में हैं. वो अपनी एक्टिंग को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें उनके गालों पर हल्दी और हाथों में महंदी लगी हुई दिखाई दे रही है.
तस्वीरों में वो दुल्हन की तरह सजकर शादी में होने वाली इन रस्मों का आनंद ले रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज में एक्ट्रेस के साथ उनके कथित बॉयफ्रेंड विशाल सिंह भी नजर आ रहे हैं. इन वीडियो और तस्वीरों को देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वो दुल्हन की तरह सजे हाथों में कलीरे पहने दिख रही हैं.
Nora Fatehi ने की Malaika Arora से 'अपमानजनक' तुलना किए जाने पर बात, कहा- ये मुझे उन चीजों से...
देवोलीना की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या देवोलीना वाकई शादी करने जा रही हैं? और अगर शादी कर रही हैं तो किस्से कर रही हैं सिर्फ देवोलीना ही नहीं उनकी मेकअप आर्टिस्ट ने भी इस सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि देवोलीना अपने भाई की शादी के लिए गुवाहाटी पहुंची हैं.
कुछ वक्त पहले देवोलीना और विशाल की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें एक्टर उन्हें प्रपोज करते दिखाई दे रहे थे. लेकिन बाद में दोनों ने बताया का कि वह म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन कर रहे थे.
ये भी देखिए: Kiara-Sara से जान्हवी तक Nykaa ब्यूटी अवॉर्ड्स में पहुंचे स्टार्स, Vicky और Katrina Kaif पर ठहरी निगाहें