Devoleena Bhattacharjee reacts: एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर सुर्खियो में रहती हैं, हाल ही में अपने डॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट करने पर कछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया जिसके बाद देवोलीना ने उन लोगों की क्लास लगाई जो उन्हें ट्रोल कर रहे थे. देवोलीना नेअपनेडॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट करतेहुए
अपने इंस्टाग्राम पर देवोलीना नेअपने डॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में उनके पति शाहनवाज शेख भी साथ नजर आ रहे है. एक्ट्रेस ने अपने डॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए केक मंगवाया था,लेकिन क्योंकि उनके डॉगी ने इस केक को चखा तक नहीं, तो ऐसे में लोगों ने उन्हें यह कहते हुए ट्रोल किया था कि वह कुत्ते के लिए जितने पैसे बर्बाद कर रही हैं इतने में किसी गरीब को खाना खिला सकती थीं.
यूजर के इस कमेंट पर देवोलीना भट्टाचार्जी नेजवाब दिया, 'तो आप जाकर टेस्ट करवाइए ना. किसने रोका है आपको? रही बात मैं किसको क्या खिला रही हूं, उस पर टिप्पणी करने के लिए आप कोई भी नहीं हैं.'
देवोलीना का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखें : Athiya Shetty और KL Rahul एक दूसरे के कपड़े करते हैं शेयर!, इन तस्वीरों पर डालिए एक नजर