Dhaakad song She is On Fire Out: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'धाकड़' का नया गाना 'शीज ऑन फायर' (She’s On Fire) रिलीज हो चुका है. गाने में कंगना, अर्जुन रामपाल और बादशाह को डांस करते हुए नजर आ रहे है. ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
गानें में कंगना जबरदस्त अंदाज नजर आ रहा है. वो एजेंट अग्नि के अवतार में नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म में अर्जुन रामपाल नेगेटिव भूमिका में है. वो गन लिए नजर आ रहे हैं. बादशाह ने इस गाने को लिखा और कंपोज किया है. निकिता गांधी और बादशाह ने मिलकर 'शीज ऑन फायर' को गाया है.
ये भी देखें :TKSS Promo : कपिल के शो पर रणवीर ने बोले गुजराती में डायलॉग, कृष्णा ने उड़ाया संजय लीला भंसाली का मजाक
फिल्म 'धाकड़' में कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल के अलावा शाश्वत चटर्जी और दिव्या दत्ता लीड रोल निभा रहे हैं. कंगना के फैंस उनकी फिल्म 'धाकड़' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.