बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' (dhadak) के डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) ने 'धड़क 2' (Dhadak 2) कास्ट को लेकर आ रही खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. सीक्वल को लेकर करण ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैली अफवाहों का खंडन किया है.
करण ने पोस्ट में लिखा है, 'धर्मा प्रोडक्शंस 'धड़क 2' के नाम से कोई फिल्म नहीं बना रहा है, जैसा कि विभिन्न खबरों में बताया जा रहा है'. ऐसे में अब यह साफ हो गया है कि सीक्वल बनने के अभी कोई आसार नहीं हैं. फिल्म से ईशान और जाह्नवी की छुट्टी नहीं हुई है.
बता दें 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक थी. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर नजर आए थे.
ये भी देखें: NTR 30: Jr NTR और Janhvi Kapoor स्टारर फिल्म का हिस्सा बने Saif Ali Khan, सेट से सामने आई तस्वीरें