साल 2023 की वुमन ओरिएंटेड फिल्म 'धक धक' ने ओटीटी (OTT) पर दस्तक दे दी है. इस फिल्म को खास कर महिलाओं ने खूब पसंद किया. अगर आप भी ये फिल्म सिनेमाघरों में देखने से चूक गए हैं तो जानिए किस प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म रिलीज हो रही है.
तरुण दुदेजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'धक धक' (Dhak Dhak) दीया मिर्जा (Dia Mirza) के अलावा फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) लीड रोल निभाती दिखाई दी हैं.
13 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुई फिल्म 'धक धक' अब दो महीने बाद रिलीज हो गई हैं. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म रिलीज हो गई है. इस फिल्म की एक्ट्रेस फातिमा ने जानकारी शेयर करते हुए लिखा, रोमांच के लाइसेंस के साथ 4 महिलाएं अज्ञात में जाने की साहस करती हैं.
फिल्म 'धक धक' की कहानी चार अलग उम्र और परिवेश से आती महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है,. इस फिल्म में फातिमा सना शेख एक ट्रैवल ब्लॉगर है. फिल्म में दिखाया है कि फातिमा को एक ऐसा वीडियो बनाना है, जिससे उसका करियर संभल सकें.
फिर उसको पता चलता है कि एख उम्रदराज महिला मनजीत कौर सेठी यानी रत्ना पाठक बाइक चलाती हौ जो उनके सपने को पूरा करने में मदद कर सकती हैं. इसी तरह से वह दीजा मिर्जा और संजना सांघी से भी मिलती है. इन सबके मिलने के बाद कैसे प्लान करती है और किन दिक्कतों का सामना करती है, ये फिल्म देखकर पता चलता है.
ये भी देखें: 'Fighter' Teaser Out: तिरंगा लहराते हुए Hrithik Roshan ने जीता जंग, वंदे मातरम से गूंज उठा टीजर