Dhak Dhak Trailer Release : रत्ना पाठक शाह और फातिमा सना शेख की मच अवेटेड फिल्म 'धक धक' का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये दमदार ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलते नजर आ रहा है. ट्रेलर में चार महिलाओं की बाइक ट्रिप की कहानी को दिखाया गया है. ये महिलाएं अलग अलग परिवेश, समाज और उम्र की हैं, पर सभी महिलाओं का शौक एक है, बाइकिंग. मोटरसाइकिल के ज़रिए ही सभी दिल्ली से लेह के खारदुंग ला तक बाइक ट्रिप कर रही हैं.
चारों के बीच सबकुछ अलग होने के बावजूद इनके दिलों में बाइकिंग के लिए जो प्यार है वो इन्हें एक-दूसरे से जोड़ता है और एक-दूसरे के करीब लाता है. रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्ज़ा, फातिमा सना शेख और संजना सांघी किस तरह खारदुंग ला पहुंचती हैं और रास्ते में किन मुश्किलों का इन्हें सामना करना पड़ता है फिल्म इसी के बारे में है. ट्रेलर में भी उनके सफर में आने वाली मुश्किलों की झलकियां दिखाई गई हैं.
इस फिल्म का निर्देशन तरुण दुदेजा ने किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स में एक्ट्रेस तापसी पन्नू का भी नाम शामिल है. ये फिल्म इस शुक्रवार यानी 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
ये भी देखें : Vidya Balan अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट?,लाइमलाइट से बेटी को छुपाए रखने पर बोलें फैंस