एक्टर धनुष और डायरेक्टर ऐश्वर्या रजनीकांत ने अब आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर की है. बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहे थी कि ये कपल शादी में खटास के बाद वापस एक साथ आ रहा है, इस बीच इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष और ऐश्वर्या ने हाल ही में चेन्नई फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर की है. स्टार कपल ने 2004 में शादी की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक,कपल ने धारा 13 बी - आपसी सहमति से तलाक के तहत याचिका दायर की है. उनके मामले की जल्द ही सुनवाई होगी. धनुष और ऐश्वर्या पिछले दो साल से अलग रह रहे हैं.
बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या ने 2022 में ही फैंस से एक नोट शेयर कर अलग होने की बात की थी. धनुष-ऐश्वर्या ने 17 जनवरी 2022 में ट्विटर पर अपने नोट में लिखा था, '18 साल हम दोस्त, कपल, माता-पिता और एक दूसरे के शुभचिंतक बनकर साथ रहे हैं. यह सफर आगे बढ़ने, एक दूसरे को समझने, समायोजन और अनुकूलन का रहा है. आज हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं. ऐश्वर्या और मैंने बतौर कपल अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है. हमारे निर्णय को समझें और हमें प्राइवेसी दें.'
ऐश्वर्या, सुपरस्टार रजनीकांत की बड़ी बेटी हैं. धनुष और ऐश्वर्या ने 18 नवंबर 2004 को शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम यात्रा और लिंगा है. यात्रा का जन्म 2006 में हुआ था. वहीं लिंगा, 2010 में पैदा हुए थे. धनुष और ऐश्वर्या दोनों ही अपने बेटों के बेहद करीब हैं.
ये भी देखें: Tiger Shroff और Disha Patani के रिलेशनशिप को लेकर फिर मिली हवा, एक्टर ने कह दी ये बात