साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) ने अपनी तीसरी डायरेक्टोरियल फिल्म का एलान कर दिया है. इसके साथ ही एक्टर ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्टर में नीले समुद्र के किनारे एक खाली पार्क बेंच को दिखाया गया है. फिल्म का पोस्टर देख फैंस के बीच उनके इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. फिल्म का अस्थायी नाम 'डीडी3' है.
एक्टर ने पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी एलान किया है. फिल्म आज से ठीक एक साल बाद 21 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी. फिल्म का पोस्टर देख ऐसा लग रहा है कि ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म हो सकती है. हालांकि, इससे अधिक फिल्म को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. धनुष ने अपने डायरेक्शन की शुरुआत 2017 में आई फिल्म 'पा पांडी' से की थी.
बात धनुष के वर्क फ्रंट की करें तो इसके अलावा इनके पास दो और प्रोजेक्ट हैं. एक्टर जल्द ही अरुण माथेश्वरन की पीरियड फिल्म 'कैप्टन मिलर' में दिखाई देंगे, जो 40 के दशक पर आधारित है. फिल्म में प्रियंका मोहन, संदीप किशन और शिवराजकुमार भी लीड रोल में दिखाई देंगे. हैं। जीवी प्रकाश कुमार ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है, जो पोंगल 2024 पर रिलीज़ होगी.
ये भी देखिए: Salman Khan कार से निकलकर फैंस संग खिंचवाई तस्वीरें, फैंस ने प्यार से चुमा भाईजान का हाथ