दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) और उनके बेटे सनी देओल की 'गदर 2' (Gadar 2) के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, जिससे देओल परिवार में जश्न का माहौल दोगुना हो गया है.
हाल में ही टाइम्स नाउ को दिए अपने इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी फैमिली और फिल्म इंडस्ट्री पर बात की है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली में कोई या फिर उन्होंने कभी खुद की मार्केटिंग नहीं की है, बल्कि ये फैन्स का प्यार है, जिसने उन्हें और उनके बेटों को ये सफलता दी है.
धर्मेंद्र ने कहा है कि मेरी फैमिली कभी भी खुद की मार्केटिंग नहीं करता है और अपने काम को उनके लिए बोलने देने में विश्वास रखता है. सनी देओल दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा है, लेकिन उन्होंने कभी इसका घमंड नहीं किया.
धर्मेंद्र ने आगे कहा कि उनकी फैमिली को कभी भी उनका हक नहीं दिया गया. उनकी फामिली अपने फैन्स के प्यार पर निर्भर है और इंडस्ट्री द्वारा हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को मान्यता न दिए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है.
सनी देओल की 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने रिलीज के सात दिनों के भीतर घरेलू बाजार में 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. शाहरुख खान की 'पठान' के बाद 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली यह एक्शन फिल्म साल की दूसरी फिल्म है.
वहीं दूसरी ओर, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने फिल्म में रणवीर सिंह के दादा की भूमिका के लिए धर्मेंद्र पर दर्शकों ने खुब प्यार लुटाया है. शबाना आजमी के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी कई लोग पसंद करते हैं.
ये भी देखिए: Kangana Ranaut के सपोर्ट में खड़ी उतरीं Somy Ali, बोली- वो सच बोलती हैं, मैं उन्हें नमन करती हूं