Dharmendra, Sonu Sood react to violence in Gurugram: धर्मेंद्र और सोनू सूद गुरुग्राम से आ रही हिंसा की खबरों से दुखी हैं. उन्होंने दंगों से प्रभावित लोगों के लिए अपने विचार और प्रार्थनाएं शेयर कीं. उन्होंने ट्विटर पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि ये क्या हो रहा है?. धर्मेंद्र ने हैरान होते हुए कहा कि ये क्या और क्या हो रहा है. वहीं, सोनू ने हिंसा से हुए वास्तविक नुकसान के बारे में कुछ पंक्तियां शेयर की.
धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ये कहर...क्यों...किसके लिए? बख्श दे मालिक…अब…..तो बख्श दे…..अब बर्दाश्त नहीं होता.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'अपने वतन में तेरी दुनिया में मुझे अमन के बारे में भाईचारा चाहिए.'
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में कुछ पंक्तियां लिखी- ना किसी का घर जला, ना किसी की दुकान, बस जल रही थी इंसानियत,
देख रहा इंसान.
हरियाणा के नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा गुरुग्राम में फैल गई जिसमें मरने वालों की संख्या 5 हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार आधी रात को भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक निर्माणाधीन मस्जिद में आग लगाने के बाद नायब इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी देखें : Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अपने स्टूडियो में फांसी लगाकर की खुदकुशी