Dharmendra 88th Birthday: बॉलीवुड के ही मैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद आज अपना 88 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके जान्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए फैंस उनके घर केक लेकर पहुंच गए. इसके अलावा फैंस ने उनके घर के बाहर धर्मेंद्र के बड़े बड़े पोस्टर भी लगाए थे.
इस 7 टायर केक पर लिखा था, 'धर्मेंद्र एक अनमोल रतन, इंटरनेशनल फैन क्लब'. सनी देओल ने धर्मेंद्र के साथ मिलकर पिता का बर्थडे केक कट किया. इस दौरान पिता के लिए फैंस का प्यार देखकर एक्टर की आंखें नम हो गईं. वहीं फैंस ने केक काटते वक्त धर्मेंद्र पर फूलों की बारिश भी की.
धर्मेंद्र के बर्थडे पर उनके परिवार के लोगों ने भी खास अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पापा संग अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे पापा लव यू.' वहीं, इस तस्वीर पर एनिमल स्टार बॉबी देओल ने भी रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं.
इसके अलावा धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने भी पिता को विश किया है. ईशा ने पिता संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज के साथ ईशा ने कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मे रेप्यारे पापा आपसे प्यार करती हूं.. मैंप्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें.'
ये भी देखें : Neena Gupta ने 'फालतू फेमिनिज्म' बयान को लेकर हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, 'जो कहा उसका संदर्भ होना चाहिए'