करण जौहर (Karan Johar) द्वारा निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) 28 जुलाई को सुपरस्टार में रिलीज हो चुकी है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में एक ऐसा सीन है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है.
फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का एक लिप-लॉक सीक्वेंस है. जिसकी कई लोग आलोचना कर रहे हैं. अब इस सीन पर धर्मेंद्र ने अपना रिएक्शन दिया है. न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने किसिंग सीन के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मैंने सुना है कि मैंने और शबाना ने किसिंग सीन से दर्शकों को चौंका दिया है. साथ ही उन्होंने इस सीन की तारीफ भी की है. मुझे लगता है कि लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी, ये अचानक आया जिसका काफी असर पड़ा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने आखिरी बार नफीसा अली को फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' में किस किया था और उनकी तारीफ भी हुई थी.' धर्मेंद्र ने आगे कहा, 'जब करण ने ये सीन सुनाया तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. हमने इसे समझा और मुझे एहसास हुआ कि यह कुछ ऐसा था जिसकी फिल्म को जरूरत थी और मैंने कहा कि मैं इसे करूंगा.'
सिर्फ इतना ही नहीं धर्मेंद्र का कहना है कि मेरा मानना है कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती. उम्र सिर्फ एक संख्या है और उम्र की परवाह किए बिना दो लोग किस करके एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दिखाएंगे. ऐसा करते समय शबाना और मुझे दोनों को कुछ अजीब महसूस नहीं हुआ क्योंकि इसे बहुत अच्छे से शूट किया गया था.'
फिल्म में दिखाए गए दृश्य के मुताबिक दोनों कई सालों बाद जब धर्मेंद्र शबाना आजमी से मिलते हैं तो उनके लिए 'अभी ना जाओ बचरे' गाना गाते हैं और फिर उन्हें किस कर लेते हैं.
ये भी देखें : Sanjay Dutt का 'Double iSmart' से फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ जारी, 'बिग बुल' के किरदार में वायरल हुए एक्टर