दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) लंबे समय बाद 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) से वापसी की, जिसमें उनके काम की तारीफ चारो ओर हो रही है. हाल ही में धर्मेंद्र ने आमिर खान (Aamir Khan) और उनके बेटे आज़ाद से मुलाकात की और उनके साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की. दरअसल, आमिर अपने बेटे संग धर्मेंद्र के घर उनका हाल जानने गए थे.
मुलाकात के दौरान उनके छोटे बेटे एक्टर बॉबी देओल भी मौजुद थे. एक्टर अक्सर अपनी एक्टिविटी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. धर्मेंद्र ने बॉबी, आमिर और उनके बेटे आजाद राव खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'आई... बहुत ही प्यारी मुलाकात... आमिर और उसके प्यारे बेटे के साथ... यादों की बारात.' शेयर किए गए तस्वीर पर फैंस खुब प्यार लुटा रहे हैं.
तस्वीरों में धर्मेंद्र हल्के चेक शर्ट के साथ सफेद पोलो कैप और मस्टर्ड ट्राउजर पहने नजर आए. साफ-सुथरी मूंछों और काले फ्रेम वाले चश्मे के साथ आमिर खान को ऑल-ब्लैक लुक में देखा जा सकता है. वहीं बॉबी देओल ब्लैक स्वेटशर्ट और लाउंज पैंट में नजर आए. दूसरी ओर आज़ाद ने बेज कलर की टी-शर्ट और प्रिंटेड शॉर्ट्स पहना हुआ था.
बता दें कि धर्मेंद्र इस समय फैमिली के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वैसे तो वो अपनी पुरानी तस्वीरें या फिर बच्चों की फोटोज-वीडियोज ही पोस्ट करते हैं. इस बार धर्मेंद्र ने आमिर खान के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है.
ये भी देखिए: Farhan Akhtar ने 'Don 3' में Shah Rukh Khan की जगह Ranveer के आने पर तोड़ी चुप्पी, बताई ये है बड़ी वजह