Dharmendra की पहली वाइफ Prakash Kaur ने Hema Malini पर की बात, बोलीं- धर्मेंद्र अच्छे पति न हों, लेकिन...

Updated : Jul 01, 2023 14:20
|
Editorji News Desk

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली वाइफ प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने हेमा और अपने पति की शादी पर पहली बार मीडिया से खुलकर बातचीत की. इस दौरान कई मामलों पर वो अपने पति का बचाव करती नजर आई. बता दें कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था, जबकि वह पहले ही प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे और चार बच्चों के पिता थे. 

प्रकाश कौर ने इटरव्यू में अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि केवल मेरे पति ही क्यों, कोई भी पुरुष चाहेगा कि वह मेरे मुकाबले हेमा को पसंद करे. किसी ने मेरे पति को महिलावादी कहने की हिम्मत कैसे की, जबकि आधी इंडस्ट्री यही काम कर रही है? सभी नायकों के अफेयर चल रहे हैं और वे दूसरी बार शादी कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि धर्मेंद्र सबसे अच्छे पति न हों, हालांकि वह मेरे लिए बहुत अच्छे हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से सबसे अच्छे पिता हैं. उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं. वह कभी भी उन्हें अनदेखा नहीं करते. मैं समझ सकती हूं कि हेमा पर क्या बीत रही होगी. यहां तक कि उसे दुनिया, अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर मैं हेमा की जगह होती तो वो नहीं करती जो उन्होंने किया, क्योंकि एक महिला होने के नाते मैं उनकी भावनाओं को समझ सकती हूं.' लेकिन एक पत्नी और मां के तौर पर मैं उन्हें अपने परिवार में स्वीकार नहीं करती.'

प्रकाश कौर ने घर्मेंद्र का सपोर्ट करते हुए बोलीं, वह मेरे जीवन का पहले और आखिरी आदमी है. वह मेरे बच्चों के पिता हैं. मैं उनसे बहुत प्यार और उनका सम्मान करती हूं. जो हो गया सो हो गया. मुझे नहीं पता कि मुझे इसके लिए उन्हें दोष देना चाहिए या नियति को, लेकिन फिर भी एक बात निश्चित है. वह मुझसे दूर हो या फिर कुछ भी हो. अगर मुझे उनकी ज़रूरत होगी तो मुझे पता है कि वह वहां रहेंगे. मैंने उन पर अपना भरोसा नहीं खोया है. आख़िरकार, वह मेरे बच्चों के पिता हैं.

बता दें कि हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात 1970 में हुई थी जब वे अपनी फिल्म 'तुम हसीन मैं जवां' की शूटिंग कर रहे थे. फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद थी. लेकिन जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया तो हेमा के माता-पिता भी इसके पक्ष में नहीं थे. हालांकि, बाद में उन्होंने शादी की और उनकी दो बेटियां हैं. 

ये भी देखिए: Ranveer Singh ने Alia Bhatt को देख 'Tum Kya Mile' गाने पर बनाया इंस्टाग्राम रील, देखिए यहां वीडियो

Dharmendra

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब