Dharmendra's First Wife Prakash Kaur Spoke About Hema Malini: बॉलीवुड में ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेन्द्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर आते ही लोग तालियां बजाना शुरू कर देते थे. पर्दे पर कपल को साथ देख कर सिनेमाघरों में जितनी सीटियां बजी उससे कहीं ज्यादा बातें दोनों की निजी जिंदगी को लेकर बनीं. बात उस वक्त कि है जब शादी शुदा और दो बच्चों के पिता धर्मेंद्र से हेमा के अफेयर और शादी की खबर सामने आई.
धर्मेंद्र और हेमा की शादी के बाद हर कोई धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर का रिएक्शन जानना चाहता था क्यों कि उस दौरान दोनों की शादी के बाद कई तरह की खबरें मीडिया में आईं. यहां तक कहा जा रहा था कि सनी देओल ने हेमा मालिनी पर चाकू से हमला कर दिया था.
कहते हैं तब बड़ी मिन्नत और उनके घर के चक्कर काटने के बाद प्रकाश ने एक इंटरव्यू दिया और इस पर बात की. 1981 में पॉपुलर मैगजीन 'स्टारडस्ट' को दिए अपनी लाइफ के एकमात्र इंटरव्यू में प्रकाश ने कहा था कि वो 'एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उन्हें अप्रूव नहीं कर सकती.' मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक प्रकाश ने धर्मेंद्र के साथ अपने और परिवार के रिश्ते को लेकर कहा कि- 'मैं जानती हूं कि वे (धर्मेंद्र) हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं. रोज शाम को घर आते हैं और बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं.'
इस दौरान प्रकाश के दिल में हेमा के लिए सहानुभूति और शिकायत दोनों नजर आईं. उन्होंने कहा, 'मैं जानती हूं कि हेमा को भी दुनियादारी का सामना करना पड़ रहा होगा. दोस्तों का, रिश्तेदारों का. एक औरत होने के नाते मैं उनकी फीलिंग समझ सकती हूं, लेकिन अगर मैं हेमा की जगह होती तो वह कभी नहीं करती, जो उन्होंने किया. एक मां और पत्नी के तौर पर मैं उन्हें अप्रूव नहीं कर सकती.'
वहीं, सिमी ग्रेवाल के टॉक शो रेन्डेज़वस में हेमा मालनी से जब उनकी शादी और प्रकाश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कभी भी प्रकाश से जलन नहीं होती. साथ ही उन्होंने कहा कि 'धर्मेंद्र को कोई भी देखकर कह सकता है वह बहुत गुड लुकिंग हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनसे शादी करना चाहती थी. मैंने उनके साथ काम करना जारी रखा लेकिन मेरा कोई इरादा नहीं था कि मैं उनके साथ शादी करूंगी. मैं तो यह भी सोचती थी कि अगर मुझे शादी करनी हुई तो मैं उनके जैसे किसी व्यक्ति से करूंगी लेकिन वो तो बिल्कुल नहीं होंगे. हालांकि ये हो गया क्या कर सकते हैं?'
हेमा मालिनी ने कहा कि 'मैंने कभी भी धर्मेंद्र को उनके परिवार से अलग होने के लिए नहीं कहा, या इसके लिए परेशान नहीं किया. क्यों की जहां प्यार होता है वहां परेशान करने जैसा कुछ नहीं होता. धर्मेंद्र मुझे इतना प्यार करते हैं कि मैंने कभी उनको वाइफ और बच्चों को छोड़ने के लिए नहीं कहा. इसलिए मैं दुनिया की सबसे खुश इंसान हूं.'