एक्टर करण देओल (Karan Deol) ने अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. सनी देओल के लाडले करण हाल में अपनी वाइफ द्रिशा आचार्य संग शादी के बंधन में बंधे. शेयर की गई नई तस्वीरों में इस नए जोड़े को दादा धर्मेंद्र और उनकी पहली वाइफ प्रकाश कौर, सनी देओल और उनकी वाइफ पूजा देओल आशीर्वाद दे रहे हैं.
पोते की शादी के मौके पर इस तरह धर्मेंद्र और प्रकाश कौर को काफी दिनों बाद एक साथ देखा गया. फैंस के लिए ये मोमेंट बेहद खास रहा. इस शानदार मौके पर तस्वीरों में करण और द्रिशा भी बेहद खुश नजर आएं.
शेयर किए गए इन तस्वीरों में करण देओल के दादा-दादी, चाचा चाची से लेकर मां और पिता समेत पूरा देओल परिवार नजर आ रहा है. तस्वीरों में बॉबी देओल और अभय देओल को भी देखा जा सकता है.
बता दें कि धर्मेंद्र और उनकी पहली वाइफ प्रकाश कौर की शादी साल 1954 हुई थी. लेकिन बाद में एक्टर ने 1980 में हेमा मालिनी से शादी कर ली थी. हालांकि एक्टर ने पहली वाइफ को तलाक नहीं दिया था. धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी.
करण और दृशा की शादी एक प्राइवेट फंक्शन में हुई थी. मेहमानों के लिए बाद में परिवार ने एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा, जिसमें सलमान खान, आमिर खान, सुभाष घई, प्रेम चोपड़ा, पूनम ढिल्लो समेत तमाम बॉलीवुड स्टार्स शिरकत करते नजर आएं.
ये भी देखिए: International Yoga Day 2023: शिल्पा शेट्टी से करीना तक बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस योग से रखती हैं खुद को फिट