धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने पोते करण देओल (Karan Deol) की शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malni) बेटियों ईशा देओल (Esha Deol) और अहाना देओल (Ahana Deol) के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.
धमेंद्र ने इंस्टाग्राम के जरिए माफ़ी मांगते हुए लिखा, 'ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे... तख्तानी और वोहरा मैं आप सभी को दिल से प्यार और सम्मान करता हूं... लेकिन उम्र और बीमारी की वजह से मैं आपसे पर्सनली बात नहीं कर पा रहा हूं.... मुझे माफ़ कर देना.'
अब इस पर ईशा ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'लव यू पापा...आप बेस्ट हैं. मैं आपसे बिना शर्त के प्यार करती हूं और आप यह जानते हैं, आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें...मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.'
जैसा की शादी में सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर खींचा गया की आखिर करण की शादी में हेमा,ईशा और अहाना क्यों नहीं नजर आए. हालांकि ईशा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने भतीजे करण को शादी की बधाई दी थी और करण ने भी अपनी बुआ ईशा को थैंक्स भी कहा था.
इंडस्ट्री में धर्मेंद्र और हेमा मालनी की शादी हमेशा से चर्चा का विषय रही है क्योंकि धर्मेंद्र इंडस्ट्री में आने से पहले प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे और उनसे उनके चार बच्चें हैं, सनी,बॉबी और दो बेटियां.
ये भी देखें : Night Manager: Anil Kapoor संग Sobhita Dhulipala दे रही थी पोज़, अचानक पैपराजी की बात सुन शरमाई एक्ट्रेस