टीवी एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) लेकर काफी चर्चाओं में हैं. हाल में एक्टर ने अपने सोश मीडिया पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है कि वे 'सौभाग्यवती भव:' (Saubhavgyavati Bhava) के नए सीजन में नजर आने वाले हैं. एक्टर ने हमारी खबर को रिट्वीट कर कंफर्म किया है.
शो में अपने रोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मेरे ओटीटी डेब्यू की शूटिंग पूरी करने के ठीक बाद मुझे यह शो मिला और मैं इसे करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त था. जिस टीम के साथ मैं काम कर रहा हूं और वहां जिस किरदार को मैं निभा रहा हूं, उसने मुझे इस शो को करने का निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया.'
धीरज ने आगे कहा, 'मैं शो में एक ग्रे शेड का रोल कर रहा हूं और कुछ ऐसा जिसका मैं लंबे समय से इंतजार कर रहा था. यह रोल कुछ ऐसा है जिसे निभाने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. यह मेरे फैंस और फॉलोअर्स के लिए बिल्कुल अलग होगा, वे मुझे इस अवतार में देखकर खुश होंगे. मैंने अपने करियर में कई रोल निभाए हैं और यह बहुत ही चैलेंजिंग है.'
आपको बता दें कि धीरज को 'ससुराल सिमर का', 'शेरदिल शेरगिल', 'कुंडली भाग्य' जैसे कई टीवी शो में काम करने के लिए जाना जाता है.
ये भी देखिए: Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म ने रचा इतिहास, अब तक की सबसे बड़ी हिंदी ओपनर बनी