टेलीविजन में खुद को एक सफल एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhopar) ने अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) फेम एक्टर धीरज ने जहां हाल ही में अनाउंस किया था कि वह जल्द 'सौभाग्यवती भाव:' के सीजन 2 में नजर आएंगे.
अब एक मीडिया इंटरेक्शन में उन्होंने बताया है कि वह 'टटलुबाज़' नाम की वेब सीरीज में डेब्यू करने जा रहे हैं. अपनी इस शुरुआत के लिए धीरज ने कहा, 'मेरे लिए, 'टटलुबाज़' के साथ अपनी शुरुआत करने का फैसला बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था. 'टटलूबाज़' में इस किरदार के लिए मैंने खुद को मेंटली तैयार किया है.'
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए धीरज ने कहा, 'मैं सीरीज में लीड रोल निभा रहा हूं और यह मैंने पहले जो किया है उससे बहुत अलग है. एक एक्टर के रूप में, मुझे चुनौतियां लेना पसंद है और 'टटलुबाज़' मेरे लिए एक चुनौती है. जैसे ही जैसे ही मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मैंने तुरंत इसे स्वीकार करने का फैसला कर लिया था.'
बता दें, 'टटलुबाज़' में धीरज के साथ-साथ नरगिस फाखरी, दिव्या अग्रवाल और जीशान कादरी भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं, सीरीज का निर्देशन विभु कश्यप कर रहे हैं. सीरीज की रिलीज डेट की अभी घोषणा नहीं की गई है.
ये भी देखें : 'Jawan': डायलॉग राइटर ने किया बड़ा खुलासा, बोले- 'बेटे को हाथ...' वाली लाइन स्क्रिप्ट का नहीं थी हिस्सा