बिग बॉस 13 से पेम पाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल किसी के पहचान की मोहताज नहीं है. शहनाज गिल ने कई बॉलीवुड फिल्मों व म्यूजिक एलबम में काम किया था. तो वहीं साल 2024 में भी शहनाज गिल के फैंस के लिए खुशखबरी है,
बता दें कि शहनाज गिल, फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweety) से फेम पाने वाले
बॉलीवुड एक्टर सनी सिंह के साथ एक रोमांटिक गाना करने जा रही है. जिसका टाइटल है 'धूप लगदी' (Dhup Lagdi) इस गाने का टीजर शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस गाने को खुद शहनाज ने गाया है और म्यूजिक अनिकेत शुक्ला ने कंपोज किया है. ये गाना 8 अप्रैल को रिलीज होगा.
इस गाने में शहनाज का बहुत सादगी वाला लुक देखने को मिला है. वहीं देखने में लगता लगता है सनी सिंह और शहनाज जिस रोल में है, वह गांव के एक कम आमदनी करने वाला कपल का रोल है , जो पैसों से ज्यादा अमीर तो नही है , लेकिन एक -दूसरे के प्यार से अमीर है.
‘बिग बॉस 13’ शहनाज गिल और आज की शहनाज में जमीन-आसमान का फर्क है. पंजाबी इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड और अब ओटीटी पर भी अपना जलवा दिखा दिया है. शहनाज का सिंगिंग में बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस प्रोजेक्ट को उन्हें सलमान खान नहीं बल्कि इस खान की वजह से हासिल हुआ है.
‘पंजाब की कटरीना’ कही जाने वाली शहनाज गिल फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में रवीना टंडन की आवाज बनी हैं. फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में उन्होंने एक गाना गाया है, जिसके साथ उन्होंने बॉलीवुड सिंगिंग में डेब्यू किया है. इसकी जानकारी खुद शहनाज गिल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है.
ये भी देखें: 'BMCM': Akshay Kumar को Tiger Shroff से पंगा लेना पड़ा भारी, टाइगर ने कर दिया खिलाड़ी कुमार का सीना चौड़ा