दीया मिर्जा (Dia Mirza) की निजी जिंदगी में एक खूबसूरत मोड़ तब आया जब वह बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी के बंधन में बंधी. दीया ने जहां शादी के बाद एक पत्नी के रूप में अपनी नई भूमिका निभाई. वहीं उन्होंने वैभव रेखी पहली शादी से हुई बेटी समायरा की सौतेली मां की भूमिका में भी कदम रखा.
वैभव से शादी के बाद से दीया ने समायरा के साथ करीबी रिश्ता बनाए रखा है. हालांकि समायरा ने दीया को मां या मम्मा नहीं कहा है. मदर्स डे पर न्यूज 18 शोशा के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दीया ने खुलासा किया कि समायरा ने अभी तक उन्हें 'मां' या 'मम्मा' नहीं कहा है और उन्हें उनसे ऐसा करने की कोई उम्मीद नहीं है.'इसके बजाय समायरा एक्ट्रेस को उनके नाम दीया से बुलाती हैं.
दीया ने एक किस्सा शेयर किया कि उनका बेटा अव्यान कभी-कभी समायरा को फॉलो करता है और वह उन्हें भी दीया मॉम कहता है या कभी-कभी दीया भी कह देता है. दरअसल, दीया मिर्जा ने दो बार शादी की है. उनकी पहली शादी साहिल सांघा से हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 में हुई थी. एक्ट्रेस साहिल के साथ 2014 में शादी की थी और फिर साल 2019 में उन्होंने अपने पहले पति से तलाक ले लिया.
ये भी देखें : SS Rajamouli Casts Vote: फिल्म डारेक्टर एस. एस. राजामौली ने वोट डालने के बाद वोटर्स से की ये अपील...