एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस फरवरी 2021 बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) संग शादी के बंधन में बंधी थी. दीया ने इस खास मौके पर शादी का एक खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो की शुरुआत में शादी के दौरान दीया और वैभव पवित्र अग्नि के पास बैठे हुए हैं. आगे दोनों को शादी के पेपर पर साइन करते हुए देखा जा सकता है. गुलाबी साड़ी में दीया बेहद प्यारी लग रही हैं. वैभव अपने फोन पर दीया के लिए कुछ पढ़ रहे होते हैं और आसपास के लोग मुस्कुराते हुए खुशी मना रहे हैं. आगे वीडियो में वैभव सिंदूर से दीया का मांग भर रहे हैं और मंगलसूत्र पहना रहे हैं. अंत में दोनों एक- दूसरे को किस करते दिखते हैं.
दीया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी हसबैंड. मुझे अब तक का सबसे बड़ा तोहफा प्यार और हमारे खूबसूरत बच्चे देने के लिए शुक्रिया. सितारों के आगे जहां और भी है. हमारे इश्क में इम्तिहान और भी है. अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन, आगे आसमान और भी है.
ये भी देखिए: Kartik Aryan इंडिया गेट पर फैंस के संग किया डांस, 'Shehzada' के प्रमोशन में झोंकी ताकत