चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाले आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. जिसके बाद इस फिल्म के एक्टर आमिर खान और डायरेक्टर अद्वैत चंदन (Advait Chandan) के बीच रिश्तों में खटास आने की खबरें सामने आ रहीं थी. वहीं अब इन खबरों पर अद्वैत चंदन ने चुप्पी तोड़ दी है.
दरअसल, आमिर के साथ अद्वैत चंदन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों सर्फबोर्ड के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'आमिर और मेरे बीच अनबन की बातें करने वालों के लिए सिर्फ इतना कहना है कि हम दोनों जिन्न और अलादीन, बल्लू और मोगली और अमर और प्रेम हैं'. साथ ही उन्होंने हैशटैग में 'हम साथ साथ है', 'बंधन' और 'लाल सिंह चड्ढा' लिखा.
अद्वैत चंदन के इस पोस्ट पर कई स्टार्स और यूजर्स रिएक्शन्स दे रहे हैं. 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह ने हार्ट इमोजी कमेंट कर लिखा, 'हमेशा',. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा किसने कहा, मुझे फिल्म बहुत पसंद आई, इंतजार रहेगा अद्वैत कि आप आगे क्या लेकर आने वाले हैं.'
ये भी देखें: Happy Birthday Sunny Deol: एक्टर की इन फिल्मों ने कमाया खूब नाम, देखिए उनके करियर की ये टॉप फिल्मेंं