DID Li'l Masters Season 5 Winner: डांस रिएलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर सीजन 5 (DID Li'l Masters Season 5 ) काखिताब नोबोजीत नारजारी (Nobojit Narzary) अपने कर लिया. कम उम्र में ही नोबोजित ने ना सिर्फ सभी जजेस का दिल जीता बल्कि जनता के दिलों पर भी खूब राज किया. नोबोजीत को प्राइज मनी के तौर पर 5 लाख रुपए भी मिले हैं. शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जुग जुग जियो स्टार कास्ट भी पहुंचे.
असम में रहने वाले 8 साल के नोबोजीत ने अप्पन, सागर, आध्याश्री और इशिता को पीछे छोड़कर फिनाले पर डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 5 का खिताब अपने नाम कर लिया. अप्पन फर्स्ट रनर अप और आध्याश्री सेकंड रनर अप रहीं.
विनर बनने के बाद बताया कि वो अपनी इस जीत का क्रेडिट अपनी गुरु दीपिका को दिया. उन्होंने कहा कि की वो प्राइड मनी से अपनी दीपिका मैम के लिए एक बड़ी-सी डांस क्लास खोलना चाहता हैं. क्योंकि आज वो अगर जीत पाए हैं, तो उसका सारा क्रेडिट दीपिका मैम को ही जाता है.
DID Li'l Masters Season 5 में रेमो डीसूजा, सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय बतौर जज नजर आए थे. इस शो में 15 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे जिन्होंने अपने बेहतरीन डांस से सभी का दिल जीता. यह डांस रिऐलिटी शो लगभग 3 महीने चला और इसे लोगों ने खूब पसंद किया.
ये भी देखें : Arjun Kapoor मना रहे हैं अपना 37वां बर्थडे, पैरिस से शेयर की मलाइका संग तस्वीरें