Ranveer Singh remove his wedding photos from Instagram?: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस बीच रणवीर को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने फैंस को कन्फ्यूजन में डाल दिया है. रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम से दीपिका पादुकोण संग शादी की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है.
दरअसल, रणवीर सिंह के प्रोफाइल पर 2023 के पहले की कोई पोस्ट नजर नहीं आई, जिनमें दीपिका के साथ उनकी शादी की तस्वीरें भी शामिल हैं. हालांकि दीपिका के प्रोफाइल पर शादी की तस्वीरें मौजूद है. रणवीर की प्रोफाइल पर शादी की फोटोज न देख कर फैंस हैरान हैं.
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा- 'जॉनी सिंस के कारण हुआ.' वहीं कुछ यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है. हालांकि अभी ये जानकारी सामने नहीं आई है कि रणवीर ने इन तस्वीरों को डिलीट किया है आरकाइव किया है या फिर ये एक प्रमोशनल कैंपेन है.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने चार साल की डेटिंग के बाद 2018 में शादी की थी. इनकी प्रेम कहानी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' से शुरू हुई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को फैंस रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में देखेंगे. कुछ दिन पहले सेट से दीपिका की बीटीएस तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.
ये भी देखें: Stardom: मई में खत्म हो जाएगी Aryan Khan के निर्देशन में बन रही पहली सीरीज की शूटिंग, कब होगी रिलीज?