दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara ) की कहानी ने सबको इमोशनल कर दिया था और अब हाल में ही इस फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने 'दिल बेचारा' का सिक्वल 'दिल बेचारा 2' (Dil Bechara 2) बनाने की घोषणा कर दी है, जिसके बाद एक बार फिर सुशांत के फैंस उन्हें याद करके भावुक हो गए हैं.
'दिल बेचारा' में में सुशांत सिंह राजपूत के साथ संजना सांघी नजर आई थी. 'दिल बेचारा 2' की घोषणा करते हुए निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ‘दिल बेचारा 2.’ हालांकि अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि फिल्म में सुशांत की जगह कौन लेगा.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने काफी मेहनत करके टेलीविजन से निकलकर बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई था. उनके एक्टिंग का ही कमाल था कि उन्हें उनके फैंस बेइंतहा प्यार करते थे.
साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने हर किसी को तोड़ कर रख दिया था. फैंस ने उन्हें बड़े पर्दे पर 'दिल बेचारा' में आखिरी बार देखा था. यह फिल्म जॉन ग्रीन के उपन्यास 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' पर आधारित थी.
बात 'दिल बेचारा' की करें तो फिल्म में सुशांत और संजना के अलावा सैफ अली खान, सास्वता चटर्जी, स्वास्तिका मुखर्जी, सुनीत टंडन, माइकल मुथु, राजी विजय सारथी और सुब्बालक्ष्मी लीड रोल के तौर पर देखे गए थे. फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले की गई थी. 'दिल बेचारा' में सुशांत और संजना ने दो टर्मिनल कैंसर रोगियों की भूमिका निभाई, जो सबसे अच्छे दोस्त बन गए थे.
ये भी देखिए: Vidya Balan की नई मूवी 'Do Aur Do Pyaar' का हुआ अनाउंसमेंट, Ileana D'Cruz और Pratik Gandhi भी आएंगे नजर