Dil Dhak Dhak Karta Hai song out : एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म 'डॉक्टर जी' (DoctorG) का गाना 'दिल धक-धक करता है' रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गाने में आयुष्मान और रकुल एक साथ कदम थिरकाते नजर आ रहे हैं.
गाने में राज बर्मन और साक्षी होल्कर ने अपनी आवाज दी है. जबकि गाने के बोल अमजद नदीम ने दिए हैं गाने का म्यूजिक भी अमजद नदीम ने दिया है. गाने में रकुलप्रीत का जबरदस्त अंदाज नजर आ रहा है. फैंस को रकुल और आयुष्मान की केमिस्ट्री भी काफी पसंद आ रही है.
'डॉक्टर जी' (Doctor G) एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना डॉक्टर उदय गुप्ता के किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जो फैंस को काफी पसंद आया था. इस फिल्म में आयुष्मान और रकुल प्रीत के अलावा शेफाली शाह, और शीबा चड्ढा भी अहन रोल में नजर निभाती नजर आएंगी.
अनुभूति कश्यप के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली है.
ये भी देखें : PM मोदी ने Rajshree प्रोडक्शंस को चिट्ठी लिख कर दी बधाई, इंडस्ट्री में 75 साल पूरा करने पर की तारीफ