Dilip Kumar 101 Birth Anniversary: हिंदी फिल्म सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स में से एक दिलीप कुमार की आज 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो ने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए उन्हें याद किया. सायरा बानो ने दिलीप कुमार संग बिताए पलों को याद करते हुए एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा.
सायरा बानों ने इंस्टाग्राम पर दिलीप कुमार का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर कई स्टार्स और अन्य लोगों के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं. अपने पोस्ट में सायरा ने बताया कि उनके जन्मदिन पर पूरा घर इतने फूलों से भर जाता था... कि ऐसा लगता था मानों हमने 'ईडन गार्डन' में कदम रख दिया हो.
सायरा बानो ने नोट में आगे लिखा 'यह सब 'द अल्टीमेट एक्टर' के लिए है, जो कई पीढ़ियों के एक्टर्स के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं, जिन्हें दिलीप साहब ने अपनी उपलब्धियों के शिखर को छूने के लिए प्रेरित किया है, जो न सिर्फ अब तक के सबसे महान एक्टर रहे हैं, बल्कि एक बहुत महान इंसान भी थे. शहंशाह से शादी करना मेरे बचपन के सपने को जीने जैसा था. वह सबसे अद्भुत पति साबित हुए, जिसकी कोई भी कभी भी प्रार्थना कर सकता था.'
उन्होंने आगे लिखा - 'मैंने हमेशा उनके प्रति एक समर्पित पत्नी बनने की कोशिश की और मुझे उनके शिष्ट स्वभाव में बहुत खुशी मिली, जिसने मेरे जीवन को हमेशा खुशियों से भर दिया. जन्मदिन मुबारक हो यूसुफ साहब.'
ये भी देखें : Salaar: फिल्म को सेंसर बोर्ड ने थमाया ' ए सर्टिफिकेट', प्रोडक्शन हाउस ने शेयर किया पोस्ट