पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कोचेला 2023 वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में अपना जादू बिखेर दिया. दूसरे वीकेंड पर फिर से सिंगर ने लोकप्रिय ट्रैक पर पारंपरिक सफेद ड्रेस में परफॉर्म किया. वहीं सिंगर के इस काम ने फैंस का दिल जीत लिया.
दरअसल, उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से अपने प्रशंसकों की ओर से माफी मांगी, जो उनका गाना सुनने के लिए काफी एक्साइटेड थे, उस विनम्रता को देख फैंस भी चकित हो गए. दिलजीत ने सुरक्षाकर्मी से कहा, 'सिक्योरिटी पाजी सॉरी. वे बहुत उत्साहित हैं, वे अच्छे लोग हैं. दोसांझ वाला पहली बार कोचेला में मंच पर इसलिए उत्साहित हैं.. इसलिए कृपया, मैं उनकी ओर से क्षमाप्रार्थी हूं. धन्यवाद.'
पंजाबी मुंडा ने मंच पर अपने गाने पटियाला पेग के साथ अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की. अपना पहला परफॉर्म करने के बाद दिलजीत ने कहा, 'पंजाबी आ गए कोचेला ओये.' ये सुनते ही फैंस जोश से भर गए. उनका दूसरा प्रदर्शन क्लैश गाने पर था. इसके बाद दिलजीत ने जट्ट दा प्यार, डू यू नो, पीचेस, लवर और कई गानों के साथ अपना शानदार परफॉर्मेंस जारी रखा. उनके गाने की जोशीली भांगड़ा बीट्स पर फैंस झूम उठे.
उन्होंने अपनी असली संस्कृति दिखाने के लिए अपने पहनावे को सफेद पगड़ी, दस्ताने और धूप के चश्मे के साथ पेयर किया. दिलजीत दोसांझ के दमदार परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
ये भी देखें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Collection Day 2: दूसरे दिन भाईजान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कमाई