सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द ही जिमी फॉलन के पॉपुलर शो 'द टुनाइट शो' में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली हैं. शो के होस्ट जिमी फॉलन शो की शूटिंग के दौरान की बीटीएस वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है, जिसमें वो दिलजीत दोसांझ के साथ पंजाबी बोलते नजर आ रहे हैं. दोनों का ये वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो की शुरुआत दिलजीत के एक गाने से हुई और फिर उन्हें फॉलन को जिमी फॉलन 'पंजाबी आ गए ओये' कहना सिखाते हुए दिखाया गया, जिसे जिमी ने बहुत ही शानदार ढंग से दोहराया. दिलजीत ने उन्हें पंजाबी अभिवादन 'सत श्री अकाल' कहना भी सिखाया. वहीं, अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं.
इस वीडियो पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट करते हुए लिखा कि इट्स द ओए फॉर मी. बता दें कि हाल ही में राज शमानी के साथ उनके पॉडकास्ट पर बातचीत में, दिलजीत ने जिमी फॉलन के द टुनाइट शो में अपने डेब्यू पर बात की थी.
बात दिलजीत के वर्क फ्रंट की करें तो दिलजीत दोसांझ हाल में ही परिणीति चोपड़ा संग 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आए थे, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. फिल्म को फैंस और आलोचकों दोनों से सकारात्मक रिएक्शन मिली. इसके अलावा एक्टर नीरू बाजवा के साथ 'जट्ट एंड जूलियट 3' में नजर आने वाले हैं.
इसके साथ ही वो अपनी अपकमिंग एल्बम लिगेसी पर भी काम कर रहे हैं. वह बोनी कपूर और अनीस बज़्मी की 'नो एंट्री 2' में भी काम करने के लिए तैयार हैं. सीक्वल में, वह अर्जुन कपूर और वरुण धवन के साथ दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: Amala Paul ने बेबी बॉय को दिया जन्म, पति जगत देसाई संग वीडियो शेयर कर दिखाई झलक