Diljit Dosanjh's Dil-luminati Tour: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कनाडा के वैंकूवर में अपने 'दिल-लुमिनाती' टूर के आगाज के साथ ही इतिहास रच दिया. उन्होंने खचा-खच भरे बीसी प्लेस स्टेडियम में परफॉर्म किया. इस कॉन्सर्ट के सभी टिकट बिक गए थे. 55 हजार से भी ज्यादा लोग दिलजीत दोसांझ को परफॉर्म करता हुआ देखने पहुंचे थे. इसी के साथ दिलजीत ने भारत के बाहर अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी कॉन्सर्ट करने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
कॉन्सर्ट की कई तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कई तस्वीरें और वीडियो सिंगर ने अपने इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- 'हिस्ट्री लिख दी गई है, बीसी प्लेस्ड स्टेडियम खचाखच भरा है, पूरी टिकटें बिक गई हैं, दिल-लूमिनाटी टूर'
रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट तेजी से बिक गए. कॉन्सर्ट के दिन आगे की सीटों की कीमत 482.79 अमेरिकी डॉलर से 713.89 अमेरिकी डॉलर तक रही.सिंगर ने कॉन्सर्ट में अपनी एल्बम 'GOAT' के गाने गाए थे. इस दौरान वो ब्लैक कुर्ता, सलवार और पगड़ी पहने नजर आए थे.बताया जा रहा है कि टोरंटो के स्कॉटियाबैंक एरिना में होने वाले कॉन्सर्ट के भी टिकट बिक चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत हाल ही इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आए थे. इसमें उन्होंने पंजाब के एल्विश कहे जाने वाले सिंगर अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था. इस रोल में उनको इस रोल के लिए काफी तारीफ भी मिली थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा उनकी वाइफ के किरदार में नजर आई थी.
ये भी देखें : Mahira Khan को नहीं पहचान पाए बॉलीवुड सिंगर Arijit Singh, दुबई के कॉन्सर्ट में पहुंची थी एक्ट्रेस