Diljit Dosanjh's Chamkila co-star reveals he was in 'meditative state' on sets: इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में पत्रकार का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस साहिबा बाली (Sahiba Bali) ने एक्टर दिलजीत दोसांझ की तारीफ की. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साहिबा ने बताया कि वो दिलजीत की फैन हैं. वह फिल्म के सेट पर जाकर दिलजीत से मिलने और उनसे बात करने को लेकर बेहद एक्साइटेड थीं.
शूटिंग के दौरान का एक मजेदार वाकया सुनाते हुए साहिबा ने बताया कि जब वो सेट पर मौजूद थीं तो एक एक्टर उनके बगल में बैठा हुआ था. उस वक्त वो दिलजीत का इंतजार करते हुए चारों ओर अपनी निगाहें दौड़ा रही थीं. लगभग आधा घंटा बीत जाने के बाद साहिबा को समझ आया कि उनके पास बैठा एक्टर ही दिलजीत दोसांझ हैं.
साहिबा ने बताया कि दिलजीत इतनी शांति से बैठे हुए थे कि उन्हें पता ही नहीं चला. वह चुपचाप उनके पास बैठे अपने शॉट का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने दिलजीत से बातें करना शुरू की. साहिबा ने कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह दिलजीत दोसांझ हैं.
फिल्म चमकीला की बात करें तो परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ स्टारर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ये फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. जहां फिल्म की बादशाहत अब भी कायम है.
ये भी देखें : Varun Dhawan ने फैमिली के साथ ऐसे सेलिब्रेट किया अपना 37वां Birthday, शेयर की तस्वीरें