पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बीते शनिवार को 'कोचेला 2023' (Coachella 2023) संगीत समारोह में धमाल मचाकर फैंस का दिल जीत लिया. परफॉर्मेंस के दौरान दिलजीत काले चश्में और काली पगड़ी के साथ पंजाबी ड्रेस में नजर आए. इंस्टाग्राम पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया और इस परफॉर्मेस को एतिहासिक क्षण कहा.
'कोचेला' में दिलजीत दोसांझ ने प्रॉपर पटोला, रात दी गेदी, बॉर्न टू शाइन, जट्ट दा प्यार, पीचिस, लामबडगिनी और अन्य सहित अपने हिट गानों पर परफॉर्म किया. डीजे डिप्लो भी खुद को अपने दोस्तों के साथ थिरकते से नहीं रोक पाए. जबकि दर्शकों की भीड़ ने उनके लिए जमकर तालियां बजाईं.
बता दें कि कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल, दुनिया में सबसे अधिक पंसद किए जाने वाले संगीत कार्यक्रमों में से एक है. यह साल अप्रैल के महीने में लगातार दो वीकेंड में इंडियो और कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाता है. इस साल, भारतीय सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ, और पाकिस्तानी सिंगर अली सेठी ने दक्षिण एशियाई कलाकारों में रुप में इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया. दोनों ने BLACKPINK, किड लारोई, चार्ली XCX, लैब्रिंथ, जय वुल्फ, जॉय क्रुक्स, जैसे अंतर्राष्ट्रीय नामों के साथ प्रदर्शन किया और जनता का दिल जीता.
ये भी देखें: Pooja Hegde को प्रोड्यूसर द्वारा गिफ्ट की लग्जरी कार को लेकर किया खुलासा, कहा- अगर बदनाम कर ही रहे..