Diljit Dosanjh REACTS To 'Touchy' With Taylor Swift: सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अमेरिकी सिंगर और गीतकार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) के साथ अपने डिनर डेट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दिलजीत ने सिंगर संग डिनर डेट पर कोजी होने की खबरों पर रिएक्ट करते हुए प्राइवेसी की मांग की.
दिलजीत ने ट्वीट कर लिखा- 'यार प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज होती है.' दरअसल, एक ब्रेकिंग न्यूज ब्रिटिश कोलम्बिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वेनक्यूवर के एक रेस्टोरेंट में दिलजीत अमेरिकन सिंगर-सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट के कुछ ज्यादा करीब आ गए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक दिलजीत और टेलर ने वेनक्यूवर के केक्टस क्लब कैफे कोल हारबर में क्वालिटी टाइम बिताया था. रिपोट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों हंसते और करीब आते नजर आ रहे थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत जल्द अमर सिंह 'चमकीला' के रोल में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर 30 मई को शेयर किया गया था, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था. फिल्म में दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी हैं, जो अमरजोत कौर का रोल निभाती नजर आएंगी.
ये भी देखें : Kamya Panjabi ने कसा Sonakshi Sinha पर तंज ?, कहा -बड़े एक्टर की बेटी हैं एक्टिंग भी नहीं आती