एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की स्टारर फिल्म 'जोगी' (Jogi) का टीज़र आउट हो गया है. सोशल मीडिया पर फिल्म की पहली झलक दिखाई गई हैं. इसमें दिलजीत जोगी के रूप में नजर आ रहें हैं. टीज़र की शुरुआत दिलजीत और उसके हंसते खेलते परिवार से होती हैं इसके बाद ताबड़ तोड़ गोलियों की आवाज आती हैं.
टीज़र में एक युवा सिख व्यक्ति की कहानी दिखाता है, जो दिल्ली में 1984 के सिख दंगों में फंस जाता है. घातक दंगों के बीच अपने परिवार को बचाने की कोशिश करता है. अली अब्बास जफर ने फिल्म जोगी को डायरेक्ट किया हैं. इस को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'देखिए जोगी का हौंसला, जोगी की हिम्मत, और जोगी की दोस्ती'. फिल्म 'जोगी', 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
बता दें, यह फिल्म दिल्ली में 1984 में हुए सिख दंगो पर आधारित हैं. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ दिलजीत ने फिल्म को लेकर कहा कि, यह विषय मेरे दिल के बेहद करीब हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी डेट ऑफ बर्थ 1984 है. मैं वास्तविक जीवन के अनुभवों और दंगों की कहानियां सुनकर बड़ा हुआ हूं और अली सर ने सही कहानी चुनी है'.
यह भी देखें : Kareena Kapoor का वायरल हुआ फनी बयान, एक्ट्रेस ने कहा मेरे रोल की वजह से बढ़ा भारतीय रेलवे का रेवेन्यू