सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. हाल ही में दिलजीत ने अपना 39वां जन्मदिन मनाया हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में दिलजीत ने कहा, 'वह सब करना चाहते हैं जो उनका दिल चाहता है लेकिन गति के हिसाब से.'
दिलजीत ने कहा कि, 'वह गर्व के लिए जीते हैं और वह काम करके खुश हैं चाहे वो एक्टिंग हो या सिंगिंग. अगर मुझे पैसों की परवाह होती तो मैं हर साल और फिल्में, ज्यादा मैरिज शोज, 4-5 पंजाबी फिल्में करता. मैं कभी पैसे के पीछे नहीं भागता, मैं बचपन से ही फेमस होना चाहता था.'
उन्होंने कहा, 'प्रसिद्धि की कोई सीमा नहीं है. मैं केवल अच्छा काम करना चाहता हूं और अपने जीवन का आनंद लेना चाहता हूं. मैं जो कुछ भी करने में सक्षम हूं उससे खुश हूं और भगवान का आभारी हूं.' इस दौरान दिलजीत से पूछा गया, 'क्या आपके पास भी जीवन बीमा पॉलिसी है?.'
ये भी देखें : Rohit Shetty शूटिंग के दौरान हुए घायल, हाथ में आई चोट, अस्पताल में हुई सर्जरी
जिसके जवाब में सिंगर ने कहा, 'मेरे पास पेंशन वाली नौकरी नहीं है मेरा काम हर दिन जीरो से शुरू होता है. मेरे पास इतना सुरक्षित करियर नहीं है. आखिर मैं यह पैसा कहां से लूंगा! हमारा जीवन 60-70 वर्ष है, हममें से कोई भी इसे साथ नहीं ले जाएगा.' उन्हें हाल ही में पंजाबी कॉमेडी फिल्म 'बेबे भांगड़ा पौंडे' ने में देखा गया था.