Diljit Dosanjh shares a BTS picture with Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रू' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीना संग 'क्रू' के सेट से कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रीह हैं. तस्वीरों में रेड कलर की रिवीलिंग ड्रेस में करीना काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
फोटोज शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, 'तेरा नी मैं लवर (मैं तुम्हारा लवर हूं).' इसके साथ उन्होंने करीना को टैग भी किया है. फैंस को उनकी जोड़ी खूब पसंद आ रही है.
दिलजीत की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,'किस्मत हो तो आप जैसी.' एक ने कहा, 'इंस्टाग्राम आज हैंग हो जाना है' एक और ने लिखा, 'करीना अपने ड्रीम ब्वॉय के साथ'
करीना और दिलजीत की ये फोटोज फिल्म के गाने 'नैना'की हैं, जिसमें दिलजीत, करीना के साथ नजर आने वाले हैं. ये गाना एक ग्रैंड विजुअल होने वाला है. इस म्यूजिक वीडियो में फिल्म की तीनों लीडिंग एक्ट्रेस तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन अपने अब तक के सबसे ग्लैमरस अवतार में नज़र आएंगी,
'क्रू' के अपकमिंग गाने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) और तब्बू (Tabu) भी लीड रोल प्ले कर रही हैं. मूवी में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कैमियो होगा. फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Ankita Lokhande को 19 साल की उम्र में करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना, कहा - उन्हें टैलेंट नहीं चाहिए