पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की मच अवेटेड फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' काफी सुर्खियों में है. फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. दर्शकों के एक्साइटमेंट के बीच दिलजीत ने फिल्म की शूटिंग सेट से बीटीएस तस्वीरें शेयर की है, जिसे देख फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है. वे अब फिल्म देकने को बेताब हो गए हैं.
शेयर की गई पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्टर सड़क पर चाय का कप लिए बैठे हुए हैं. वहीं अगली तस्वीर में उन्हें म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट लिए देखा जा सकता है. तीसरी तस्वीर में वह हरे मैदान के बीच में मुस्कुराहट और एक संगीत वाद्ययंत्र के साथ बैठे हुए हैं. एक तस्वीर में परिणीति चोपड़ा भी हैं जो कार में बैठी हैं, जो दिलजीत संग रोमांटिक पल शेयर कर रही हैं. एक्टर ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'चमकिला 12 अप्रैल.'
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 12 अप्रैल को स्ट्रीम होने वाली है. मूवी में पंजाब के ऑरिजिनल रॉकस्टार और हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग आर्टिस्ट 'अमर सिंह चमकीला' की रियल लाइफ स्टोरी दिखाई गई है. परिणीति ने पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित बायोपिक में अमरजोत की भूमिका निभाई है और उनके विपरीत दिलजीत हैं, जो लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: क्या Adah Sharma ने Sushant Singh Rajput घर खरीदा? मौत से पहले दिवंगत एक्टर का था वहां आशियाना