पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ दुनिया भर में सबसे अधिक डिमांड वाले पंजाबी एक्टर हैं. फिलहाल एक्टर अपनी फिल्म 'चमकिला' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं. इस दौरान उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जिस तरह से बॉलीवुड सिख एक्टर्स को फिल्मों के लिए ड्रेस अप करता है. ये उन्हें नहीं पसंद है.
दिलजीत ने कहा कि, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे कपड़ों या स्वैग का शौक नहीं है. जब हम पंजाब में थे, उस समय जो बॉलीवुड फिल्में बनती थीं... उनमें सिखों को ठीक से नहीं दिखाया जाता था. इसलिए मैंने फैसला किया कि जब मैं बॉलीवुड फिल्में करूंगा, तो सभी बॉलीवुड स्टाइलिस्टों से बेहतर कपड़े पहनूंगा. मैं फैशन जानता हूं.'
एक्टर ने आगे कहा कि, 'जो फैशन न्यूयॉर्क में ट्रेंड कर रहा है वह सीधे पंजाब में आएगा क्योंकि वहां एक कनेक्शन है. इसलिए मैंने हमेशा सोचा कि जब मैं बॉलीवुड जाऊंगा तो उन्हें दिखाऊंगा कि वे लोगों को गलत तरीके से फिल्मा रहे हैं. हम ऐसे नहीं हैं.' एक्टर ने बताया कि, जब वह घर पर होते हैं, तो अपने शॉर्ट्स में आराम करते हैं, लेकिन जब उन्हें तैयार होना होता है, तो वह बहुत अच्छे से तैयार होकर ही निकलते हैं.'
बता दें कि, इम्तियाज अली की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में दिलजीत लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है, जिनकी 27 साल की उम्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं और यह 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
ये भी देखिए: एमटीवी शो 'Roadies'की वजह से हुआ था Raghu Ram का तलाक, कहा - पूरी लाइफ में उथल-पुथल हो गई थी.