दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपनी अपकमिंग रिलीज 'अमर सिंह चमकीला' (Amar Singh Chamkila) के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सिंगर और एक्टर के साथ फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी नजर आएंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि परिणीति के साथ काम करने से पहले दोसांझ ने लगभग उनकी बहन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ एक फिल्म साइन कर ली थी.
निर्देशक और निर्माता बोनी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने प्रियंका और दिलजीत को एक फिल्म के लिए लगभग साइन कर लिया था, लेकिन बाद में प्रियंका ने हॉलिवुड जाकर और भी कई प्रोजेक्ट साइन कर लिए और फिल्म बनते-बनते रह गई.
कनेक्ट एफएम कनाडा के साथ बातचीत में बोनी से 'नो एंट्री' 2 और दिलजीत दोसांझ सहित फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में पूछा गया. निर्माता ने कहा कि दिलजीत हमेशा से एक अच्छे एक्टर रहे हैं, और मैंने बहुत समय पहले उनके और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फिल्म की योजना बनाई थी. जिसका नाम 'सरदारनी' था.'
बोनी ने आगे कहा, 'तभी प्रियंका को 'क्वांटिको' की शूटिंग के लिए हॉलीवुड जाने का ऑफर मिला, इसलिए उन्होंने हमें कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा.' बोनी ने कहा कि उन्होंने प्रियंका के वापस आने का इंतजार करने का फैसला किया लेकिन उन्होंने 'क्वांटिको' का दूसरा सीजन साइन कर लिया. अंत में हमें हार माननी पड़ी क्योंकि जिस तरह की सराहना उन्हें वहां मिली, उन्हें वहां और भी कई प्रोजेक्ट के ऑफर मिल गए और प्रियंका ने हॉलिवुड में अपना करियर बनाने का फैसला चुना.
बोनी ने दिलजीत की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने उनकी सभी पंजाबी और हिन्दी फिल्में देखी है. वह एक शानदार सिंगर के साथ बहुत अच्छे एक्टर हैं. उनकी कॉमेडी की समझ और टाइमिंग की समझ शानदार है.'
ये भी देखें : Ramayan को प्रोड्यूसर करने के लिए तैयार यश, प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा संग मिलाया हाथ