Diljit Dosanjh to appear on Jimmy Fallon's The Tonight Show: देश में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ने के बाद अब दिलजीत दोसांझ अमेरिका में भी छा जाने के लिए तैयार हैं. दिलजीत अमेरिका के चर्चित शो 'द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन' में शामिल होंगे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.
इस हफ्ते ही शो का हिस्सा बनने जा रहे दिलजीत ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा - पंजाबी आ गये ओए. भांगड़ा हुन मेनस्ट्रीम पेना. प्रॉपर हॉलीवुड. दिलजीत की इस पोस्ट को फैंस से लेकर सेलेब्स तक लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
उनकी इस पोस्ट पर करीना कपूर खान से लेकर नेहा धूपिया और अनिल कपूर तक सभी ने कमेंट कर एक्टर को बधाई दी. 'द टुनाइट शो' की बात करें तो ये एक अमेरिकी लेट नाइट टॉक शो है, जिसे एक्टर और कॉमेडियन जिमी फैलन होस्ट करते हैं और यह NBC पर प्रसारित होता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत आखिरी बार 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आए थे. इसके अलावा वो जल्द ही 'जट्ट एंड जूलियट 3' में नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्टर की जोड़ी एक बार फिर एक बार एक्ट्रेस नीरू बाजवा के साथ बनी है. यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Kartik Aaryan 1 करोड़ से 40 करोड़ की फीस तक पहुंचे?, एक्टर ने कहा- प्यार का पंचनामा के लिए मिले थे 70,000