रिया कपूर और एकता कपूर की फिल्म 'द क्रू' (The Crew) में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh) भी नजर आएंगे. यानी तब्बू (Tabu), करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) के साथ अब दिलीजी भी फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हो गए हैं. फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
दिलजीत की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'द क्रू':दिलजीत दोसांझ #द क्रू के कलाकारों में नया नाम जुड़ गया है. जिसमें तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सैनन शामिल हैं... एयरलाइन इंडस्ट्री पर आधारित फिल्म की मार्च 2023 के अंत में शुरू होगी. The Crew का निर्माण Ektaa Kapoor और Rhea Kapoor द्वारा किया गया है, जो Veere Di Wedding के बाद फिर साथ आए हैं... राजेश कृष्णन इसका डायरेक्शन किया है.
बीते साल नवंबर 2022 को रिया ने अपनी फिल्म द क्रू का ऐलान किया था. साथ ही फिल्म की स्टार तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन का एक वीडियो भी शेयर किया था. मूवी की शूटिंग मार्च 2023 में शुरू होगी. 'द क्रू' फिल्म का डायरेक्शन राजेश कृष्णन ने किया है और निधि मेहरा और मेहुल सूरी ने लिखा है.
वहीं प्रोड्यूसर रिया कपूर और एकता कपूर हैं जो 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म के लिए एक साथ काम कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो इस फिल्म में एयरलाइन इंडस्ट्री की कहानी दिखाई जाएगी जो काफी फनी होने वाली है.
ये भी देखें : 'Pathaan' की बॉक्स ऑफिस पर हो रही जबरदस्त कमाई को देखते हुए आगे बढ़ी 'Shehzada' की रिलीज डेट