Dimple Kapadia mobbed outside theatre: दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को 22 अगस्त को मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थियेटर कॉम्प्लेक्स के बाहर देखा गया. जैसे ही वह थिएटर से बाहर निकलीं, उन्हें बाहर मौजूद कैमरामैन ने घेर लिया.
इस दौरान डिंपल को ढीली सफेद शर्ट के साथ काली पैंट और बकेट हैट पहने देखा गया. वो हैंड बैग लिए नजर आईं.
पैपराजी जब उनकी तस्वीरें खींचने में व्यस्त हो गए तो उन्होंने भीड़ के बीच से रास्ता ढूंढने की कोशिश करने लगीं.
जैसे ही वीडियो ऑनलाइन सामने आया, प्रशंसकों को आश्चर्य हुआ कि क्या उन्होंने सनी देओल की ‘गदर 2’ देखी या दामाद अक्षय कुमार की ‘OMG 2’.
11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' दोनों एक साथ रिलीज हुईं थी. क्लैश के बावजूद फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि ‘गदर2’ शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने 'दंगल' के आंकडे को पार कर लिया, अगला 'केजीएफ 2'. गदर2 की रफ्तार (दूसरे) सोमवार को भी धीमी नहीं पड़ी. भारत में फ़िल्म... (सप्ताह 2) शुक्रवार 20.50 करोड़, शनिवार 31.07 करोड़, रविवार 38.90 करोड़, सोमवार 13.50 करोड़ की कमाई की. भारत में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 388.60 का कारोबार कर लिया है.
दूसरी ओर 'OMG 2' के लिए, तरण ने कहा, 'आलोचकों की प्रशंसा महत्वपूर्ण है... लेकिन दर्शकों की मान्यता ही अंतिम पुरस्कार है... #OMG 2 ने दूसरे वीकेंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया... #गदर2 जैसे फिल्म का सामना करना एक बड़ी उपलब्धि है... (सप्ताह 2) शुक्रवार 6.03 करोड़, शनिवार 10.53 करोड़, रविवार 12.06 करोड़. देश में बॉक्स ऑफिस पर कुल 113.67 करोड़ की कमाई की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो डिंपल कपाड़िया को आखिरी बार बड़े पर्दे पर 'तू झूठी मैं मक्कार' में रणबीर कपूर की मां का किरदार निभाते हुए देखा गया था. फिल्म में श्रद्धा कपूर और बोनी कपूर भी थे.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वह 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' में नजर आई थीं.
ये भी देखें : Ameesha Patel को Sanjay Leela Bhansali ने रिटायरमेंट की दी थी सलाह, 22 साल बाद एक्ट्रेस का ये खुलासा