बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया और जॉन अब्राहम दोनों ने मॉडलिंग से फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया. हालांकि, एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ उनके रिश्ते को देखते हुए दोनों एक एक्टर्स के बीच गहरी दुश्मनी का अंदाजा लगाया है. लेकिन अब सालों बाद डीनो ने इस पर सफाई दी है और कहा है कि उनके और जॉन के बीच कोई दुश्मनी नहीं है.
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए डीनो मोरिया (Dino Morea) ने जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'हमारे बीच कभी कोई दुश्मनी नहीं रही. हम एक दूसरे से बातें करते थे और एक दूसरे के साथ मस्ती करते थे. लोगों के मन में हमारे बीच दुश्मनी की बात तब शुरू हुई जब मेरा बिपाशा बसु से ब्रेकअप हो गया और उन्होंने बिपाशा को डेट करना शुरू कर दिया. लोग सोचने लगे कि वह मेरी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा है, इसलिए दुश्मनी थी और मीडिया ने भी इसे हवा दी. लेकिन हमारे बीच कभी कोई दुश्मनी नहीं हुई.'
डीनो ने विस्तार से बताते हुए खुलासा किया कि बिपाशा और जॉन का रिश्ता उनके और बिपाशा के अलग होने के लगभग एक साल बाद शुरू हुआ. उन्होंने कहा, 'मैं सालों बाद इसे क्लियर कर रहा हूं. मेरा और बिपाशा का ब्रेकअप हो गया और लगभग एक साल बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी और मैंने किसी और को डेट करना शुरू कर दिया था,तो फिर कोई दुश्मनी क्यों होगी? लोगों को लगा कि जॉन मेरी गर्लफ्रेंड को ले गया है लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. हम तीनों बातें करते थे लेकिन लोगों ने इसे कुछ और बना दिया.
ब्लाइन्ड डेट से शुरुआत
उन्होंने बिपाशा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, 'वह कलकत्ता से आई थी, मैं बैंगलोर से आया था. हमारा इंट्रो एक कॉमन फ्रेंड ने कराया, उसने एक ब्लाइंड डेट तय की. हां, उन दिनों मैं भी एक सुपरमॉडल था और बिपाशा भी. हम एक ब्लाइंड डेट पर गए, यह अजीब था लेकिन उसके तुरंत बाद हमने डेटिंग शुरू कर दी. यह बहुत अच्छा था क्योंकि हम दोनों शुरुआत कर रहे थे.'
गुनाह से खत्म हुआ रिश्ता
डीनो ने खुलासा किया कि हॉरर फिल्म 'राज़' की शूटिंग के दौरान उनका रिश्ता टूट गया था. उन्होंने कहा, 'जब हम राज़ पर काम कर रहे थे, तो उस वक्त करीब-करीब हमारा रिश्ता खत्म हो चुका था और यह बहुत मुश्किल था. लेकिन 'राज़' के बाद जब हमने फिल्म 'गुनाह' की तो वह सबसे कठिन समय था क्योंकि हम अलग हो रहे थे, सब कुछ ख़त्म हो चुका था.'
लारा दत्ता के साथ डेटिंग
इन व्यक्तिगत खुलासों के बीच डीनो ने अपने अन्य डेटिंग अनुभवों का भी जिक्र किया. जिसमें एक्टर ने लारा दत्ता के साथ अपनी डेटिंग को स्वीकारा. उन्होंने कहा, 'मैंने लारा को कुछ समय तक डेट किया. वह पागलपन था. मेरे सभी रिश्ते उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं.'
डिनो आगे कहते हैं कि कल ही मैंने जॉन को मैसेज भेजा, 'क्या हम राइडिंग या कॉफी के लिए जा रहे हैं?' मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई दुश्मनी है. बल्कि मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि वह आज कहां हैं क्योंकि उस समय जब हम शुरुआत कर रहे थे तो लोग कहते थे कि मॉडल एक्टिंग नहीं कर सकते और हमने उन्हें गलत साबित कर दिया. डिनो ने कहा, 'जॉन ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं उस आदमी के लिए अपनी कैप उतारता हूं, उसने खुद को अच्छा किया है.'
ये भी देखें : Sangeeth Sivan: हिंदी-मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर संगीत सिवन का निधन, 'शुक्रिया कहना बाकी रह गया'