एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को हद से ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में रिलीज हुए टीजर पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रहीं है. वहीं 1980 के दशक रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में सीता का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने फिल्म को लेकर अपना बयान दिया है.
इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'मैंने 'आदिपुरुष' का टीजर देखा, मुझे लगता है कि रामायण एक सच्चाई है और मुझे लगता है कि रामायण को वीएफएक्स (VFX) से नहीं जोड़ना चाहिए'. लेकिन ये मेरा निजी विचार है और जहां तक बात है हनुमान जी कि लोग कह रहें है कि उन्होंने लेदर पहना हुआ है तो मुझे टीजर में ऐसा कुछ नहीं दिखा'. मुझे लगता है जिस सच्चाई के साथ वाल्मिकी जी और तुलसी जी ने ग्रंथ में कहानी लिखी है हमें वैसा ही रखना चाहिए क्योंकि ये हमारे देश की धरोहर है'.
ये भी देखें : Richa Chadha-Ali Fazal Reception: Vicky Kaushal समेत इन स्ट्रार्स ने की शिरकत, सजी रिसेप्शन की शाम
बता दें, 2 अक्टूबर को फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज हुआ था जिसके बाद से ही दर्शकों ने टीजर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद न सिर्फ फिल्म के नाम 'आदिपुरुष' पर सवाल उठाए गए बल्कि रावण की भूमिका निभा रहें एक्टर सैफ अली खान पर भी लोगों ने जमकर निशाना साधा. लोगों ने सैफ की तुलना अलाउद्दीन खिलजी और तैमूर से कर डाली.