Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ आखिरकार सोमवार को अपने न्यूली ब्रोन बेबी को लेकर घर पहुंचे. कपल को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया. जहां दोनों अपने बेटे के साथ पैपराजी को पोज देते नजर आए. हालांकि उन्होंने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया.
कपल का हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए जो वीडियो सामने आया है उसमें शोएब बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. वहीं, पिंक सूट और सफेद दुपट्टे में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
इससे पहले शोएब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीपिका के साथ सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था- 'घर जाने के लिए तैयार'
दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को प्रीमैच्योर बेटे को जन्म दिया था. तब से उनका लाड़ला एनआईसीयू में था. हाल ही में पोस्ट शेयर कर शोएब ने बताया था उनके बेटे को एनआईसीयू से नॉर्मल ऑब्जर्वेशन रूम में शिफ्ट कर दिया गया है.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. यह कपल पहले मिसकैरेज के दर्द से जूझ चुका था.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan जलसा के बाहर फैंस से मिलने पहुंचे, 'प्रोजेक्ट के' की हुडी पहने दिखे बिग बी