टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika kakar) अपने पती और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) पर खूब प्यार लूटा रहे हैं. दोनों जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं. हाल में ही दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर पति संग एक खूबसूरत फोटो शेयर किया है, जिसमें कपल रोमांटिक मिजाज में नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ दीपिका ने एक प्यारे नोट के जरिअ वेलेंटाइन भी विश किया है.
दीपिका ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आप मेरे जीवन में आए और सुनिश्चित किया कि चारों ओर प्यार हो. आप हर दिन ऐसा करना जारी रखते हैं. मेरे जीवन के प्यार को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे. शोएब इब्राहिम मैं धन्य हूं कि आप मेरे हो...'
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने कुछ वक्त पहले ही प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. दीपिका शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही हैं. कपल ने 22 फरवरी 2018 को निकाह किया था. शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और अपने ब्लॉग को यूट्यूब पर शेयर करते हैं.
ये भी देखिए: Shreyas Talpade ने दस साल पुरानी गलती के लिए मांगी माफी, ओम के निशान पर लात मारने से भड़के लोग